DESK रिलायंस के जिओ (Jio) के लॉलीपॉप के फेर में फंसे उपभोक्ताओं को अब सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के साथ मिलकर टाटा (Tata) उपभोक्ताओं को लूटने बाजार में आ रही है. मजे की बात ये है कि बीएसएनएल हो या जीओ दोनों ही सर्विस प्रोवाइडर इन दिनों घटिया सर्विस अपने उपभोक्ताओं को मुहैया करा रही है. बीएसएनएल का सिस्टम तो पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है.
झारखंड- बिहार सर्किल में बीएसएनएल का साधारण नेटवर्क भी गायब रह रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो बीएसएनएल सेवा पूरी तरह से ठप्प सी हो चुकी है वहीं पिछले एक पखवाड़े से शहरी क्षेत्रों में भी बीएसएनएल का नेटवर्क उपभोक्ताओं को रुला रहा है. ऐसे में टाटा के साथ मिलकर बीएसएनएल 4G नेटवर्क सस्ते दरौं में मुहैया कराने का दंभ भरकर उपभोक्ताओं को रिझाने का काम कर रही है जिसपर भरोसा करना ठीक वैसा ही होगा जैसा लोगों ने जिओ के मुफ्त और हाईस्पीड इंटरनेट सेवा पर भरोसा किया था. आज जियो की स्थिति भी बदतर हो चुकी है. बीएसएनएल की अगर हम बात करें तो लगभग सभी सरकारी अधिकारियों एवं पुलिस विभाग का नंबर बीएसएनल का ही है जो एन मौके पर लोगों को धोखा दे रहा है.