खरसावां: खूंटपानी के बींज में संचालित हॉर्टिकल्चर कॉलेज के बीएससी संकेड ईयर के दो छात्र रविवार को संजय नदी में डूब गए हैं, वैसे अबतक छात्रों का शव नहीं निकाला जा सका है. सोमवार को गोताखोर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएंगे.
वैसे आशंका जतायी जा रही है, कि दोनो छात्रों की मौत हो चुकी है. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने नदी में डूबे दोनों छात्रों को ढूंढने का काफी प्रयास किया, मगर विफल रहे.
इस घटना से हॉर्टिकल्चर कॉलेज खूंटपानी में मातम छाया गया है. हॉर्टिकल्चर कॉलेज खूंटपानी के छात्र एवं खूंटपानी पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह 10 बजे खूंटपानी हॉर्टिकल्चर कॉलेज के लगभग दस बीएससी के छात्र कॉलेज से लगभग चार सौ मीटर दूर से होकर बहने वाली संजय नदी की तरफ घूमने गए थे. इसमे चतरा के सिमरिया जबरा के कुरटी रंगनिया गांव निवासी सुबोध कुमार सिंह के पुत्र राजन कुमार सिंह (19) एवं पाकुड के पाकुडिया के गायपथर गांव निवासी किरन किस्कु के पुत्र सचिन किस्कु (21) नदी में पैर- हाथ धोने उतरे.
इसी क्रम में दोनो छात्र पानी की गहराई नापने की नियत से नदी में उतरे इसी क्रम में नदी के पानी के तेज बहाव ने दोनों छात्रों को मौत की आगोश में ले लिया. दोनों छात्रों ने मदद की गुहार लगाई, पानी के तेज बहाव के आगे अन्य छात्र नदी में उतरने का हिम्मत नही जुटा पाये. देखते ही देखते पानी के बहाव में दोनो युवक लापता हो गए.
उधर घटना की सूचना पाकर खूंटपानी पुलिस घटना स्थल पर पहुची. साथ ही काफी संख्या में ग्रामीण भी जमा हुए, लेकिन कोई भी नदी में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सके. पुलिस को आशंका है कि नदी में डूबने के कारण दोनो युवकों की मौत हो चुकी है. पुलिस गोताखोरों का इंतजार कर रही है. लगभग 20 घंटे गुजर जाने के बाद भी गोताखोर नहीं पहुंचे है. इस घटना से खूंटपानी हॉर्टिकल्चर कॉलेज के साथ दोनों युवकों के परिवार में मातम छा गया है. इस हॉर्टिकल्चर कॉलेज में कुल 130 छात्र- छात्राए पढ़ते है. जिसमें 90 छात्राए एवं 40 छात्र पठन- पाठन कर रहे है.