जमशेदपुर: टाटा- भागलपुर- गोड्डा के यात्रियों के लिए बड़ी खबर. यात्रियों के वर्षों पुरानी मांग पर रेलवे बोर्ड ने मुहर लगा दी है. 22 अक्टूबर से टाटा- गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन चलेगी.
बता दें कि बीते 8- 10 को रेलवे बोर्ड की बैठक में टाटा- गोड्डा ट्रेन चलाने पर सहमति बनी थी. इसकी जानकारी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर दी थी. हालांकि उन्होंने दावा किया था, कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर उक्त ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा मगर कुछ तकनीकी खामियों के कारण यह ट्रेन अब 22 अक्टूबर से सप्ताह में 1 दिन चलेगी.
जानें शेड्यूल
यह ट्रेन टाटानगर से सोमवार को दोपहर 1.40 बजे खुलकर मंगलवार दूसरे दिन सुबह 7.20 बजे गोड्डा पहुंचेगी फिर गोड्डा से दोपहर 2.40 बजे खुलकर बुधवार सुबह 6.45 बजे टाटानगर आएगी.
इन स्टेशनों में होगा ठहराव
ट्रेन को टाटानगर और गोड्डा के बीच किउल, पोरैयाहाट, हंसडीहा, मंदारहिल, बाराहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, विद्यासागर, चित्तरंजन, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है.