रांची: देश में कोरोना वायरस एकबार फिर से तेजी से फैल रहा है. झारखंड में भी कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है. झॉलीवुड और बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुके जाने- माने फिल्म निर्माता लाल विजय शाहदेव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद आज यानी रविवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने संक्रमण की पुष्टि की. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है..


भारत में कल तक 257 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और मैं भी उनमें शामिल हो गया हूं. 22 मई को जब मैं मुंबई से रांची आ रहा था इस दौरान फ्लाइट में मेरी तबीयत बिगड़ गई और मैं बेहोश हो गया. झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का सदस्य होने के नाते मुझे कुछ फिल्मों का रिव्यू करना था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण मैं यह कार्य नहीं कर पाया. इस समय मेरा इलाज रांची के एक उत्कृष्ट अस्पताल सेंटेवीटा में डॉक्टर मोहित नारायण की निगरानी में चल रहा है. जहां दिनेश दा मेरा ख्याल रख रहे हैं और अब मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से विनम्र अनुरोध है कि यदि आपको सर दर्द, बदन दर्द, बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण महसूस हो तो तुरंत अपना कोरोना टेस्ट कराएं. आपकी सुरक्षा आपके अपनों की सुरक्षा है.
