कपाली: गुरुवार तड़के कमारगोड़ा में हुए सोनारी के 20 वर्षीय युवक शिवम सिंह के हत्या के बाद लगातार बढ़ते विरोध और पुलिसिया दबाव के बीच हत्यारे के सोनारी थाने में सरेंडर करने की सूचना मिली है. हालांकि हम इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं. इसको लेकर हमने सिटी एसपी के सरकारी नंबर 9471190203 पर संपर्क किया मगर सिटी एसपी ने फोन रिसीव नहीं किया.

विज्ञापन
सूत्र बताते हैं कि अभियुक्त ने गुरुवार दोपहर ही सोनारी थाने में सरेंडर कर दी है पुलिस उससे गुप्त ठिकाने पर लेजाकर पूछताछ कर रही है. उधर हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सोनारी- डोबो मार्ग पर कमारगोड़ा के समीप टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सवाल ये उठता है कि यदि आरोपी ने सरेंडर कर दिया है तो जमशेदपुर पुलिस ने चुप्पी क्यों साधे रखा है.

विज्ञापन