जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के रकनी मंदिर के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की सूचना पुलिस को मिलते ही हाईवे मोबाइल वैन मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.
विज्ञापन
अनुमंडल अस्पताल में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार किया गया. जहां से एक युवक को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में पुलिस पदाधिकारी आरती पासवान ने बताया कि दोनों युवक रंकिणी मंदिर से वापस अपने घर रखा कॉलोनी लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सुजीत कुमार भगत तथा सुनील चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए. सुनील चौधरी को गंभीर चोट लगने के कारण एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है.
विज्ञापन