KANDRA रविवार को सरायकेला जिले के कांड्रा स्थित अमलगम स्टील प्लांट के एसएमएस के एक नंबर फर्निश में दोपहर 1:45 बजे के आसपास अचानक ब्लास्ट होने से परिसर में अफरातफरी मच गई.
ड्यूटी पर मौजूद कर्मी इधर- उधर भागने लगे, हालांकि रविवार होने के कारण कंपनी में ज्यादा मजदूर नहीं थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फर्निश के ब्लास्ट होने की भनक कर्मियों को लग चुकी थी, जबतक मजदूर और प्रबंधन इस दिशा में पहल करते उससे पहले ही फर्निश जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट कर गया. बचने के क्रम में भाग रहा एक मजदूर घायल हो गया, जिसका कंपनी परिसर में ईलाज कराया गया. वैसे मजदूर खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों से संपर्क साधने का प्रयास किया गया मगर अधिकारियों से संपर्क स्थापित नहीं हो सका. बताया जा रहा है, कि घटना के बाद प्रबंधन नुकसान के आकलन में जुटा हुआ है.