सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आदित्यपुर बस्ती एच रोड स्थित हरि मंदिर में किसी असामाजिक तत्वों द्वारा गंदगी फेंक माहौल अशांत करने का प्रयास किया गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने इसको लेकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया.
वहीं मामला बिगड़ता देख आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे थे, हालांकि कि दोनों पक्षों के बुद्धिजीवियों की ओर से मामले को शांत कराया गया. वहीं मंदिर कमेटी की ओर से आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दिया गया है.
फिलहाल क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बताया जा रहा है, कि ब्राउन शुगर कारोबारियों का इसके पीछे हाथ हो सकता है. बस्तीवासियों में इसको लेकर लेकर नाराजगी है.