चाईबासा/ नक्सलियों के साथ बुधवार को हुए मुठभेड़ में 209 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी घायल हो गए हैं. जिन्हें एअरलिफ्ट कर रांची भेज दिया गया. रांची में खेल गांव में बीएसएफ के चॉपर को लेंड करवाया गया. जिसके बाद मेडिका की टीम के साथ घायल असिस्टेंट कमांडेंट चॉपर से बाहर निकलकर अपने पैरों पर चलकर एंबुलेंस में बैठे जो एक राहत की खबर है. इसके बाद एंबुलेंस को सीधे रिम्स की ओर रवाना किया गया. जहां पर उनका इलाज किया जाएगा.
बता दें कि हाल के दिनों में लगातार सुरक्षा बल नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते जा रहे थे. जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों की ओर से बिछाए गए लैंडमाइंस सहित कई हथियार बरामद कर करने में सफलता हासिल हो रही थी. इस बीच बुधवार को अचानक सर्च ऑपरेशन के दौरान गोइलकेरा थाना अंतर्गत पंचाल तुबरू गांव में पूर्व से घात लगाए बैठे नक्सलियों की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें नक्सलियों से लोहा लेते हुए 209 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी नक्सलियों की गोली लगने से घायल हो गए थे. आनन- फानन में घायल डिप्टी कमांडेंट को एअरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया था. जहां मुठभेड़ हुई है उस इलाके को सील कर सुरक्षाबलों द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा.