कपाली: सरायकेला जिले के कपाली ओपी अंतर्गत ब्रम्हानंद अस्पताल में मरीज के परिजनों ने बिल में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. करीब एक घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और मरीज के परिजनों एवं अस्पताल प्रबंधन के साथ वार्ता की.
इस संबंध में मानगो के रहने वाले राहुल का कहना है कि पत्नी को इलाज के लिए ब्रम्हानंद अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसके बाद अस्पताल के बिल में कई गड़बड़ी पाई गई थी.
बिल से असंतुष्ट राहुल ने अस्पताल प्रबंधक से मिल कर बिल में गड़बड़ी की बात कही जिसे अस्पताल सुनने को तैयार नहीं था. जिसके बाद स्थानीय थाना में भी अस्पताल के प्रबंधक की शिकायत की गई, निदान नहीं निकलता देख शनिवार को राहुल स्थानीय लोगो के साथ अस्पताल पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही कपाली ओपी के एएसआई मोहम्मद जावेद आलम दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे जहां मामले को शांत कराने में जुटे रहे. वही इस संबंध में अस्पताल के मैनेजर सुनील कुमार पांडे ने मरीज के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, कि अस्पताल में जरूरत से ज्यादा दवाइयां नहीं लिखी जाती है.
जो डॉक्टर का आदेश होता है, वही दवा दी जाती है, और उसी का बिल चार्ज किया जाता है. उन्होंने बताया कि प्रशासन को सारे दस्तावेज और खर्च का ब्यौरा दे दिया गया है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है.