आदित्यपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ के अंतिम दिन यानी दूसरे अर्ध्य के अहले सुबह आदित्यपुर थाना अंतर्गत बेल्डीह बस्ती छठ घाट पर हुए बमबारी और गोलीकांड मामले में आदित्यपुर थाना पुलिस शक के आधार पर एक हिस्ट्रीशीटर अपराधकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि सूत्रों के अनुसार इस मामले में और भी कई अपराधी पुलिस के निशाने पर हैं, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. वैसे इस कांड में अपराधकर्मी कृष्णा गोप की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि अमूमन ऐसी घटनाओं को कृष्णा गैंग ही अंजाम देते रहे हैं. सुजय नंदी और दीपक मुंडा हत्याकांड इसके गवाह हैं. फिलहाल कृष्णा जेल में है. वहीं इस बमबारी में बाल- बाल बचा स्क्रैप कारोबारी विक्की नंदी ने पुलिस को जो आवेदन दिया है, उसमें उसने छठ घाट पर हुए आर्केस्ट्रा को जिम्मेदार ठहराया है. उसने आवेदन में इस बात का जिक्र किया है, कि उक्त आर्केस्ट्रा में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा था.
ठेकेदार बबन सिंह पर हमले में नाम आया था विक्की नंदी और बिट्टू सिंह का
करीब एक साल पूर्व ठेकेदार बबन सिंह पर इंडस्ट्रियल एरिया में जानलेवा हमला मामले में चर्चा में आया था विक्की नंदी. हालांकि मामले को थाना से ही रफा- दफा कर दिया गया था. बाद में मीडिया में किरकिरी होने के बाद पुलिस ने बीच रास्ते से ही बिट्टू सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. वैसे जेल जाने से पहले ही उसे जमानत पर बेल दे दिया गया था. पुलिस सूत्रों की अगर माने तो इस मामले में को उस कांड से भी जोड़कर तफ्तीश किया जा रहा है. बिट्टू सिंह के साथ विक्की की गहरी दोस्ती है और उसके घर से विक्की का पारिवारिक नाता है हर साल छठ पर्व के मौके पर विक्की सपरिवार बिट्टू के घर पर आता है. इस बार भी वह सपरिवार बिट्टू सिंह के घर आया था.
पहले अर्ध्य से ही हो रही थी रेकी
स्थानीय लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि विक्की की रेकी पहली अर्ध्य से ही चल रही थी. पहले दिन अपराधी अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके, मगर आज अपराधियों ने अपनी मंशा सिद्ध कर दी. हालांकि गुरुवार को विक्की पर छठी मैया की कृपा रही कि वह बाल- बाल बच गया.
सोनू उर्फ सोनी दास को तलाश रही पुलिस
बताया जा रहा है कि पहले अर्ध्य से ही सोनू उर्फ मोनी दास छठ घाट के इर्दगिर्द मंडरा रहा था. कल सोनू ने विक्की की गाड़ी के सामने खड़ा होकर सिगरेट जलाया था और आज भी वह घाट पर नजर आया था, घटना के बाद से वह अपने घर से फरार है, और उसका मोबाइल स्विच ऑफ है. जमशेदपुर के टेल्को के मोनी दास हत्याकांड में सोनू का नाम आया था और वह गिरफ्तार भी हुआ था.
बोतल बम का किया गया था हमले में प्रयोग, एक खोखा भी मिला
घटनास्थल से पुलिस को जो साक्ष्य मिले हैं उससे साफ हो गया है कि विक्की नंदी पर बोतल बम से हमला किया गया है साथ ही फायरिंग भी हुई है. पुलिस को एक खोखा और कीलें भी घटनास्थल से मिले हैं, जिसे जप्त कर लिया गया है.
पैरवी कार काटते रहे थाना के इर्द-गिर्द चक्कर महिलाएं जमी रहे थाने में
पुलिसिया तफ्तीश में नाम आने के बाद शक के आधार पर हिरासत में लिए गए अपराध कर्मी बबलू दास को बेगुनाह बताते हुए कई रसूखदार पैरवी कार थाने के इर्द-गिर्द दिनभर मंडराते रहे यहां तक की दर्जनों महिलाएं भी थाने में बबलू दास को बेगुनाह बता कर उसे छोड़ने की गुहार लगाती रही. हालांकि पुलिस ने किसी की एक न सुनी. पुलिस के बड़े अधिकारी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और जो भी दोषी होगा उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.