एक्टर अर्जुन कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हैं. वो एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ रिलेशनशिप में हैं. मलाइका संग उनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट लिस्ट में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्कूल टाइम में अर्जुन कपूर को एक साथ दो लड़कियों पर क्रश था.
अर्जुन कपूर ने शुक्रवार को ई-माइंड रॉक्स में शिरकत की. यहां अर्जुन ने रैपिड फायर राउंड में कई सवालों के जवाब दिए. आपका पहला फर्स्ट क्रश कौन थी? इस सवाल के जवाब में अर्जुन ने पूछा आप एक्टर के बाद वाला पूछ रही हैं या स्कूल वाली के बारे में. क्योंकि जो स्कूल में थी उस बेचारी की तो शादी हो गई. आगे अर्जुन ने कहा- एक सीमा थी और एक नंदिनी थी. मुझे एक समय में दो लडकियों पर क्रश था. मैंने चांस लिया, लेकिन उन दोनों ने ही हां नहीं बोला था. आगे जब सवाल किया गया कि उन्हें अब पछतावा होगा कि आपको हां नहीं बोला, तो इस पर अर्जुन कहते हैं कि इतना लंबा रिलेशनशिप कहां निभा पाता. आपने आखिरी झूठ क्या बोला था? इस सवाल पर अर्जुन ने कहा कि दिन में छोटे-छोटे झूठ होते हैं. जैसा कि जब मैं आलस फील करता हूं तो, अपनी मीटिंग कैंसिल कर देता हूं, ये बोलकर मुझे कुछ बड़ा दूसरा काम है. मलाइका संग अर्जुन के रिलेशनशिप की बात करें तो दोनों काफी समय से साथ में हैं. शुरुआती सालों में उन्होंने ये बात पब्लिक नहीं की थी. 2019 में मलाइका ने अर्जुन को बर्थडे विश करते हुए अपने रिलेशनशिप को इंस्टा ऑफिशियल किया था.
Exploring world