बोकारो (Anil Kumar) सोमवार को सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंप टू के रहने वाले दो पक्षों में बच्चे को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष से अंकुश कुमार का सर फट गया पीड़ित ने सिटी थाने में दूसरे पक्ष से भोला, मनीष, संजय और अन्य कुल 4 से 5 लोगों के ऊपर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.
विज्ञापन
पीड़ित अंकुश ने बताया कि 4 से 5 लोग घर पर आकर उनके पिता, भाई और उनके साथ गाली- गलौज करते हुए मारपीट की. वहीं दूसरे पक्ष द्वारा भी अंकुश के खिलाफ सिटी थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है. सिटी थाने के प्रभारी महेश प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है अनुसंधान कर कार्रवाई की जाएगी.
विज्ञापन