बोकारो: जिले के में चीरा चास थाना अंतर्गत भर्रा बस्ती में बीती रात नशे में धुत्त तीन बाइक सवार युवकों की वजह से कुछ देर के लिए हंगामा खड़ा हो गया. हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंचे चीरा थानेदार के वाहन का शीशा भी भीड़ में शामिल किसी ने पत्थर फेंककर तोड़ दिया. यहां से नशे में धुत्त दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.


वहीं डीसी- एसपी भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर तुरंत पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों को समझा- बुझाकर स्थिती काबू करने में कामयाब हुए.
बताया जा रहा है कि सेक्टर वन पुल की ओर से भर्रा बस्ती जाने वाले रास्ते में तीन बाइक पर सवार नशे में धुत्त युवक आए. आरोपों के अनुसार कादरी व रिजवी मोहल्ला के बीच बाइक सबार युवकों ने पहुंचकर नारेबाजी की. स्थानीय लोग इससे आक्रोशित हो गए और बाइक सवार युवकों में से दो को रोक लिया. इस दौरान भीड़ दोनों युवकों पर टूट पड़ी. स्थानीय लोगों ने दोनों को भीड़ से बचाते हुए एक कमरे में बंद कर दिया. बाकी युवक मौके से भाग निकले. इनके पीछे पुलिस भी मौके पर आ गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीसी विजया जाधव, एसपी मनोज स्वर्गियारी, एसडीओ प्रांजल ढांढा, चास एसडीपीओ प्रवीन कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. नशे में धुत्त दोनों युवकों को तुरंत स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. लोगो को प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पर कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद मामला शांत हो गंया. स्थिति सामान्य होने के बाद भी एहतियातन देर रात तक मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम कैंप करती रही.
