बोकारो: स्टील प्लांट के सभी गेटों को जाम कर दिया गया है. ना तो प्लांट से कोई कर्मी बाहर आ पा रहा है और ना ही किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है. वहीं बीजीएच अस्पताल के बाहर सड़कों को पूरी तरह से विस्थापित अप्रेंटिस संघ के लोगों ने जिसमें कई विस्थापित संगठन भी मौजूद है जगह- जगह सड़कों को जाम करते हुए आगजनी की है. सड़क पर टायर में आग जला दी गई है. वहीं आवाजाही पूरी तरह से ठप्प कर दी गई है.

प्रदर्शनकारियों ने बोकारो जनरल अस्पताल को पूरी तरह से जाम कर दिया है. स्थानीय विधायक के अलावा स्थानीय नेताओं का अस्पताल पहुंचना जारी हैं. जेएलकेएम के गांडेय विधायक जयराम महतो, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी एवं चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक भी अस्पताल पहुंच चुके हैं.
इधर पुलिस प्रशासन को विधि- व्यवस्था बनाए रखने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क जाम किए विस्थापितों ने पुलिस- प्रशासन की गाड़ियों को भी रोक दिया है. प्रदर्शनकारियों के उग्र रूप को देखते हुए सिटी डीएसपी सहित एसडीएम चास भी बैरंग लौट गए हैं.
मालूम हो कि नियोजन की मांग को लेकर विस्थापित गुरुवार को एडीएम बिल्डिंग के पास अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी सुरक्षाबलों ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसमे एक युवक की मौत हो गई है जबकि कई प्रदर्शनकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उसके बाद से आंदोलन ने उग्र रूप धारण कर लिया है.
