बोकारो: जिला के चास अनुमंडल अंतर्गत पिंडरा जोरा थाना क्षेत्र के फोर लेन में सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर सड़क को जाम कर दिया. देखते ही देखते सड़क पर बड़ी- बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई.


विदित हो कि शुक्रवार को पुरुलिया की ओर से आ रहे रांची की ओर जा रही हाईवा ने दो साइकिल सवार और एक ऑटो चालक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाईवा ने पहले ऑटो को टक्कर मारी इसके बाद साइकिल सवार दो लोगों को भी जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद ऑटो चालक और दो साइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें पास के ही निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया. घटना की सूचना पाकर पिंडरा जोरा थाना पुलिस भी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची और हाईवा चालक को हिरासत में लेते हुए जाम को हटाने की कोशिश की. मगर, ग्रामीण दुर्घटना में घायल पीड़ितों के उचित इलाज और मुआवजा की मांग को लेकर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. अपडेट की प्रतीक्षा में…..
