बोकारो (Anil Kumar) सोमवार को एक निजी होटल के प्रांगण में राष्ट्र सेविका समिति एवं पतंजलि योग समिति बोकारो द्वारा संयुक्त रूप से होली मिलन समारोह के अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति द्वारा शाखा लगाया गया और उपस्थित सभी बहनों द्वारा पवित्र भगवा ध्वज का पूजन करते हुए अबीर अर्पण किया गया.
तत्पश्चात 1 घंटे का शाखा लगाया गया. जिसमें विभिन्न प्रकार के आयामों का संचालन हुआ. होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए अर्चना सिंह ने राष्ट्र सेविका समिति और पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह में उपस्थित सभी बहनों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कहा यह सौभाग्य का विषय है कि हम सभी बहने होली मिलन के माध्यम से अलग- अलग परिवारों की बहने, अलग- अलग समाज में रहते हुए एक स्थान पर केंद्रित होकर होली मिलन करते हुए आपस में होली पर्व को मानते है यही होली का मूल उद्देश्य है. जैसे हम होली खेलते हैं हमारा चेहरा और कपड़े रंग- बिरंगे हो जाते हैं और जब उसे हम एक दूसरे को देखते हैं तो मनमोहक हो जाता है. वैसे ही हम सभी बहने आज यहां विभिन्न मोहल्ला, विभिन्न टोला, विभिन्न समाज के होते हुए भी एक साथ पहुंचकर एक नए स्वरूप में दिख रहे हैं, यही नारी शक्ति है. समाज के, परिवार के लोगों को आमंत्रित करते हैं, और कभी किसी तरह की परिवार में यदि किसी से गिला शिकवा हो जाए तो उसे भी बुला कर हम सामूहिक रूप से रंग- अबीर खेलते हैं शुभकामना देते यही होली की विशेषता है. आज के होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से अर्चना सिंह, जया सिंह, संध्या जायसवाल, रश्मि शर्मा अंजू देवी, विणा देवी, रत्ना, सरिता जया सुनीता अनेकों संख्या में बहने उपस्थित रहीं.