बोकारो: जिले के सेक्टर 4 थाना अंतर्गत सेक्टर- 4 स्थित आवास में बोकारो जिला बल के जवान संख्या-13 चंदन शांडिल की अपने सर्विस पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने प्रथम दृष्टिया इसे आत्महत्या की बात तो कही है मगर जांच के बाद ही मामले की पूरी जानकारी होने की बात कही.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
मिली जानकारी के मुताबिक मृत जवान चंदन शांडिल अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ इस घर में रहता था. घटना के वक्त पत्नी घर में नहीं थी. रात में जब पत्नी घर पहुंची तो अंदर से कमरे का दरवाजा बंद पाया, उसके बाद इसकी जानकारी जवान की पत्नी ने अपने परिचित को दी. जब पुलिस विभाग में तैनात एक जवान घर पहुंचा तो दरवाजा को खुलवाने का प्रयास किया. दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से अंदर देखा तो चंदन खून से लतपथ पड़ा हुआ था. दरवाजा तोड़ने के बाद चंदन को गोली लगने से मृत्यु का पता चला.
मौके पर सीटी डीएसपी आलोक रंजन, सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार के साथ फॉरेंसिक टीम पहुंची और मामले की जांच की. घटना के बाद पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल है. मृत जवान एडीजे- 4 के यहां तैनात था.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)