बोकारो : बोकारो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी कॉपरेटिव के आसपास किराये के घरों रहकर बाहरी लोगों द्वारा साईबर अपराध करने वाले 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनलोगों के पास साईबर अपराध से संबंधित कई दस्तावेज एवं मोबाईल फोन, नकली नोट, पम्पलेट, ऑफर लेटर इत्यादि कई समान को बरामद किया गया है. पुछताछ में इन सभी के द्वारा बताया गया कि ये लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर फेसबुक एवं इस्टाग्राम में अपना ऐड/पोस्ट करते हैं तथा जो लोग इस प्रलोभन में आ जाते हैं. उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर मोटा रकम की ठगी करते हैं.
साथ ही साथ ऑनलाईन खरीददारी करने वाले लोगों का डाटा प्राप्त कर ये लोग उन्हें लॉटरी जीतने का झाँसा देते हुए उनके पते पर कुरियर के माध्यम से विनर लेटर एवं कूपन भेजते हैं जिसमें अंकित हेल्पलाईन नंबर एवं कूपन में स्क्रैच करने पर बार कोड अंकित मिलता है. तब कस्टमर हेल्पलाईन नंबर पर संपर्क करते हैं, जो इनके पास लग जाता है, तथा ईनाम के राशि/वहन के मुताबिक उनसे प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर मोटी रकम ठग लिया जाता है. इनसभी पकड़ाये 16 लोगों के द्वारा बताया गया है कि हमारा सरगना सुमित नाम का व्यक्ति है, जो पटना में रहता है, उन्हीं के दिशा- निर्देश में हमलोग सारा काम करते हैं.
अपराधियों के पास से विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन- 45 पीस,स्पेयर सिम कार्ड- 13 पीस, कूपन कार्ड- लगभग 1300 पीस, विनर लेटर- करीब 3000 पीस, विनर कार्ड और लेटर भरा लिफाफा जिसमें भिन्न भिन्न पता अंकित करीब 300 पीस, पोस्टल बारकोड-250 पीस, रबर स्टाम्प एवं मुहर पैड, नकली नोट- 100 रूपये का 50 पीस, 200 रूपये का 15 पीस बरामद किया गया है. डीएसपी सिटी कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अपराधी ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों का डिटेल्स लेते थे उसके बाद इस तरह का काम कर रहे थे घटना में और अपराधियों के लिंक का भी पता लगाने का काम किया जा रहा है.