बोकारो: झारखंड के बोकारो पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने चोरी के 41 मोटरसाइकिल एवं 4 स्कूटी बरामद किया है. मंगलवार को इसकी जानकारी एसपी मनोज स्वर्गियरी ने सिटी थाना प्रांगण में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.

एसपी ने बताया कि जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटना काफी बढ़ गई थी. इसको लेकर सीटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर तथा तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो मोटरसाइकिल चोर परवेज और मासूम अंसारी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों ने बताया कि चुराए गए बाईको को कथारा, तेनुघाट, गोमिया एवं पेटरवार थाना क्षेत्र में बेचने की नीयत से छिपाए हुए विभिन्न कंपनियों के कुल 45 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. बरामद मोटरसाइकिल के चोरी से सम्बंधित मामले बीएसटी थाना, सेक्टर 4 थाना, सेक्टर 6 थाना, सेक्टर 9 थाना, सेक्टर 12 एवं अन्य थानों में पूर्व से ही दर्ज है. एसपी ने बताया कि चोरी किए गए मोटरसाइकिल का इस्तेमाल अवैध कोयले की ढुलाई में किया जाना था जिसे पुलिस की तत्परता से बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इसमें अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि इससे पूर्व इतनी बड़ी मात्रा में सरायकेला पुलिस ने 70 और जमशेदपुर ग्रामीण पुलिस ने 62 चोरी के बाइक बरामद किए थे. मजे की बात ये है कि दोनों ही कांडों के उद्भेदन में एसपी की भूमिका में सरायकेला के वर्तमान एसपी मुकेश कुमार लुणायत रहे.
