बोकारो: स्टील सिटी में गुरुवार को विस्थापितों के प्रदर्शन के दौरान बीएसएल की सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में 26 वर्षीय प्रेम महतो की मौत हो गई, जबकि कई महिलाएं घायल हो गईं. सभी घायलों को इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि गुरुवार को विस्थापित नियोजन की मांग को एडीएम बिल्डिंग के पास अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तभी सुरक्षाबलों ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में विस्थापित एडीएम बिल्डिंग के पास इकट्ठा हो गए हैं, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया है. प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन को और तेज कर दिया. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है. स्थानीय नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है और विस्थापितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है.
घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस विधायक स्वेता सिंह मौके पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि विस्थापितों ने अपनी जमीन दी, लेकिन नियोजन की मांग करने पर उनपर लाठीचार्ज किया गया, जिससे एक युवक की जान चली गई.
घटना के बाद बड़ी संख्या में विस्थापित एडीएम बिल्डिंग और बोकारो जेनरल अस्पताल के पास जुट गए हैं और आंदोलन और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं. वहीं इस मामले में न तो बीएसएल के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार है और न ही जिला प्रशासन.
