बोकारो (Dilip Kumar) नए वैरियंट H3N2 कोरोना से भी खतरनाक है. इससे निबटने के लिए बोकारो के स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर बीपी गुप्ता ने बताया कि नए वैरिएंट एयरबॉन इन्फेक्शन है, जो खांसने से एक दूसरे में फैलता है.
उन्होंने कहा वायरल इन्फेक्शन कई तरह के रूपों में होता है, जिसके कारण सिमटम पता नहीं चलता है. वैसे इस बीमारी का मुख्य लक्षण खांसी, बुखार, सिरदर्द, जोड़ो में दर्द आदि है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी को इंफ्लूंजा ए भी कहा जा सकता है क्योंकि दोनो के लक्षण सामान्य से है. डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि मास्क पहनना, सोसल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना ही बचाव का तरीका है. वैसे यह केस बोकारो में फिलहाल नहीं है लेकिन इससे निबटने की तैयारी पूरी है.
बोकारो में बर्ड फ्लू से आहत मरीजों के लिए बनाए गए दस बेड के विशेष कमरा का उपयोग यदि मरीज मिले तो किया जाएगा. जो वेंटिलेटर, आक्सीजन से लैस है. डॉ गुप्ता ने बोकरो वासियों से मास्क धारण करने एवं तीन मीटर तक दूरी मेंटेन करने की अपील की है.
बाइट
डॉ बीपी गुप्ता (उपाधीक्षक
सदर अस्पताल- बोकारो)