बोकारो: जिले के पेटरवार प्रखंड अन्तर्गत अरजुवा एवं ओरदाना पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र परसाबाद गांव में रामगढ़ के गोला क्षेत्र से खदेड़े गये लगभग 45 जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
झुंड में शामिल हाथियों ने एक एकड़ में लगे धान की फसल को बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात और रविवार की अहले सुबह लगभग 45 की संख्या में जंगली हाथी गांव में पहुंचे. जिसमें बडे हाथियों के छोटे बच्चे भी शामिल हैं.
वन विभाग की हाथी भगाओ टीम मौके पर पहुंच कर हाथियों का निगरानी कर रही है. पेटरवार बीडीओ शैलेन्द्र चौरसिया एवं वन आरक्षी विजय कुमार दलबल के साथ मौके पर ग्रामीणों को हाथियों के झुंड से दूर रहने और न छेड़ने की सलाह दे रहे हैं.
देखें video-
वन आरक्षी विजय कुमार ने बताया कि सभी जंगली हाथियों की निगरानी की जा रही है. शाम ढलते ही हाथी बचाव दल की सहायता से जंगलों में छोड़ा जाएगा ताकि जान माल का नुकसान ना हो. जंगली हाथियों के झुंड से जिनका भी नुकसान हुआ है उनको मुवावजा दिया जायेगा.