Jharkhand Bokaro CBI Movement बोकारो: सीबीआई की टीम ने मंगलवार को बोकारो में दबिश दी है. यहां बोकारो स्टील के नगर सेवा भवन में सीबीआई की टीम ने पहुंचकर अलॉटमेंट सेक्शन में कागजातों को खंगालने का काम किया है.
इस दौरान नगर सेवा भवन के उप महा प्रबंधक कुंदन कुमार से भी कई जानकारी सीबीआई के अधिकारियों ने हासिल की है. जानकारी के मुताबिक सीबीआई के अधिकारियों ने बोकारो स्टील द्वारा मैपिंग कराए गए पांच हजार अवैध आवासों को लेकर भी जानकारी ली. इस दौरान जमीन अलॉटमेंट और जमीन के अवैध अतिक्रमण की भी जानकारीसीबीआई अधिकारियों ने ली है. मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम ने बोकारो नया मोड़ स्थित वेल मार्क हॉस्पिटल के कागजात को भी जप्त किया है. इस कार्रवाई के बाद बोकारो स्टील के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सीबीआई की टीम ने सेक्टर 4 इलाके में एक आवास में पहुंचकर घर में रह रहे लोगों से भी जानकारी ली है.
एक क्लिक में देखिये दिनभर की 25 बड़ी खबरें