सरायकेला- खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत लुपुंगडीह में एक विक्षिप्त को बैग में भरकर एक महिला का कटा हुआ सर लेकर घूमते देखा गया. गिड़डू गोप बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उधर पुलिस के पहुंचते ही विक्षिप्त बैग छोड़कर मौके से भाग गया. पुलिस विक्षिप्त की तलाश में जुटी हुई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. आशंका जताई जा रही है कि विक्षिप्त ने ही महिला की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वैसे इस जिले में यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व सरायकेला थाना क्षेत्र में भी इस तरह की घटना घट चुकी है. जहां एक विक्षिप्त एक शिक्षिका का सर काटकर सड़क पर घूमते पाया गया था.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन