गया/ Pradeep Ranjan भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया स्थित एक निजी होटल में बोधगया ट्रेवल एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ, जहां सदस्यों के द्वारा वोटिंग की गई. इसके बाद वोटो की गिनती की गई. जिसमें बोधगया ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर संदीप कुमार की जीत हुई. वहीं राजीव रंजन कुमार सचिव और दीपक कुमार सिन्हा को कोषाध्यक्ष चुना गया. इस दौरान समर्थकों ने फूल-माला व अंग वस्त्र देकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया है.
इस मौके पर बोधगया ट्रेवल एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि कई वर्षों के बाद वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हुई है, जिसके बाद अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया गया है. उन्होंने बताया कि हमें 47 में से 34 मत प्राप्त हुए. जिसके बाद हम बोधगया ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं. वहीं राजीव रंजन को सचिव बने है, जिन्हें 24 मत प्राप्त हुआ, जबकि दीपक कुमार सिन्हा को कोषाध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथिमिकता होगी कि ट्रेवल एसोसिएशन से जुड़े लोगों की समस्याओं का समाधान करें. इसके लिए तमाम लोगों को हम एकजुट करने का प्रयास करेंगे. साथ ही जिला प्रशासन, बिहार सरकार और भारत सरकार से जुड़कर संगठन का और भी विस्तार करें. उन्होंने कहा कि बोधगया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है. देश-विदेश से पर्यटक और श्रद्धालु यहां आते हैं. ऐसे में उन्हें ट्रेवल की सुविधा बेहतर मिले, इसके लिए हमलोग लगातार प्रयास करेंगे, ताकि बोधगया की छवि दूसरे देशों में भी अच्छी बने. उन्होंने कहा कि सदस्यों की कई समस्याएं हैं, जिसे दूर करना हमारी प्राथमिकता में होगी. इसे लेकर सदस्यों के साथ हमलोग बैठक कर कई तरह के निर्णय भी लेंगे. हमारा प्रयास होगा कि ट्रेवल एसोसिएशन के माध्यम से बोधगया की अच्छी छवि देश-विदेश तक जाए.