गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत जिले के बांकेबाजार प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम शामिल होने के बाद बोधगया प्रखंड के ईलरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने नीरा उत्पाद से संबंधित कई चीजों की जानकारी ली. लेकिन उसी जगह पर आयोजित पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल नही हुए. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया.
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस संबंध में जदयू किसान प्रकोष्ठ के महासचिव शशि भूषण कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के तहत गया आगमन को लेकर अहले सुबह से लगभग 5 हजार की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
video
मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब थे. लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण सीएम नीतीश कुमार पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन में शामिल नहीं हुए. जिला प्रशासन का यह कैसा रवैया है ? मुख्यमंत्री को देखने को लेकर लोग घंटों खड़े रहे. लेकिन जिला प्रशासन के कारण मुख्यमंत्री उद्घाटन स्थल पर नहीं पहुंचे. हमलोग इसका विरोध करते हैं. यह कहीं से भी सही नहीं है. जनता की भावना के साथ खिलवाड़ किया गया है. इसकी पूरी जवाबदेही जिला प्रशासन की है. अपनी समस्याओं को लेकर लोग यहां आए थे. लेकिन जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री से उन्हें मिलने तक नहीं दिया.
बाइट
शशि भूषण कुमार, महासचिव, जदयू किसान प्रकोष्ठ.