खरसावां (प्रतिनिधि) झारखंड के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रसोइया सह सहायिकाओं का खरसावां में प्रखंड स्तरीय कुकिंग कम्पीटिशन संपन्न हुआ. खरसावां प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित कुंकिग कम्पीटिशन में उत्कृष्ट नवाचार के लिए मध्य विद्यालय जोरडीहा को प्रथम और मध्य विद्यालय आमदा को द्वितीय पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान बाल विकास कार्यक्रम पदाधिकारी प्रिया कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी कन्हैया उरांव और कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज महतो ने प्रतियोगिता में स्वच्छता, पोषण, भोजन की गुणवत्ता और नवाचार आदि विषयों को ध्यान में रखकर प्रतिभागी स्कूलों को अंक दिया. फिर अंक तालिका में पहले और दूसरे पुरस्कार पाने वाले स्कूलों के नामों की घोषणा करते हुए मध्य विद्यालय जोरडीहा की कौशल्या प्रमाणिक और मध्य विद्यालय ,आमदा की शीतला दास को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मौके पर श्री महतो ने कहा कि कुकिंग प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण भोजन तैयार करने, सीमित साधनों में बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने, भोजन बनाने की प्रक्रिया को आनंददायी बनाने, मध्याह्न भोजन के प्रति रसोईया सह सहायिकाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने, समुदाय की सहभागिता को प्रोत्साहित करना है. उन्होने कहा कि संकुल स्तर पर प्रथम और द्वितीय वरीयता पाने वाले स्कूलों का आज प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें चयनित प्रतिभागी जिला स्तर के लिए प्रखंड का नेतृत्व करेंगे.
संकुल स्तर के लिए प्रथम पुरस्कार की राशि एक हजार रुपये. जबकि प्रखंड स्तर के लिए प्रथम पुरस्कार की राशि दो हजार, द्वितीय पुरस्कार की राशि एक हजार सहित प्रशस्ति पत्र विजेता, उपविजेता को दी गई. इस दौरान मुख्य रूप से शिक्षक अब्दुल माजिद खान, सुमन सथुआ, नारायण अहीर, बीआरपी राजेन्द्र गोप, अमरेश सिन्हा उपस्थित थे.