सरायकेला: मंगलवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक व संबंधित कर्मचारियो को प्रशिक्षण दिया गया.
सरायकेला स्थित एनआर प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य रुप से उपस्थित निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह एसडीओ रामकृष्ण कुमार,सहायक निबंधक पदाधिकारी सह बीडीओ मृत्युंजय कुमार,मास्टर ट्रैनर सह सांख्यिकी पदाधिकारी दयानंद प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे. प्रशिक्षण में एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने बताया कि एक जनवरी 2022 को अहर्त्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित है. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुनरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व सभी स्तर पर जानकारी उपलब्ध करना, निर्धारित समय में प्रशिक्षण कार्य को पूरा करना है. बताया गया कि बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन के क्रम में मतदाताओं से बीएलओ पंजी में हस्ताक्षर प्राप्त करेंगे. इसके साथ ही मतदाता सूची से मृत मतदाता, अनुपस्थित व स्थानांतरित मतदाता का नाम विलोपित किया जाएगा. प्रशिक्षण में बताया गया कि चुनावी गतिविधियों को आसान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने नवीन तकनीक का प्रयोग किया है. एक क्लिक पर मतदाता से जुडी सभी जानकारी मिले, इसके लिए गरुड़ एप विकसित किया गया है. उन्होंने बताया, कि गरुड़ एप सभी बीएलओ को अपने फोन में डाउनलोड करना अनिवार्य है. गरूड़ा एप्प में सभी प्रपत्रों का ऑनलाईन इंट्री करने का निर्देश दिया गया. एंट्री के दौरान घर का पता एवं मोबाइल नंबर पर ध्यान देने की जरूरत है. गरुड़ एप के माध्यम से डाटा का एंट्री में दिक्कत हो तो सीएससी के माध्यम से एंट्री कराएं. ईपी अनुपात एवं लिगानुपात में आवश्यक सुधार के लिए प्रपत्र लेकर कार्य करें. बताया गया कि नौ अगस्त से 31 अक्टूबर तक बीएलओ घर घर जाकर सत्यापन करेंगे. मौके पर सच्चिदानंद चौधरी,जीवन मोदक,ईश्वर महतो,विजय दुबे,सुशील कुंभकार व एएन तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे.