गम्हरिया/ Rasbihari Mandal : मौसम ठंड होने के साथ कोहरे व सर्दी का प्रकोप लगातार बढता जा रहा है जिसमें सर्दी से बचाव हेतु बुनियादी साधनों का वहन करने में असमर्थ लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मानवता के प्रहरी बनकर गम्हरिया क्षेत्र अंतर्गत चमारू पंचायत के नेंगटासाई ग्राम में महुलाडीह जन कल्याण समिति के तत्वाधान में गर्म वस्त्र उपलब्ध कराने के क्रम में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने का सराहनीय कार्य किया गया.
क्षेत्र के समाजसेवी गोपाल महतो ने कहा कि जैसा कि हमसब को विदित है क्षेत्र में गिरते तापमान के कारण दिन प्रतिदिन ठंड व उससे पैदा बीमारियों में बढोतरी हुई है, कई असहाय व गरीब लोगो को ठंड से झूझना पड़ रहा है, अत: मानवता की रक्षा हेतु हम सब का ये दायित्व है कि हमारे आसपास समाज में कोई भी इस मौसम की पीडा़ का शिकार न हो. इसके लिए हमें लगातार स्वैच्छिक व सामाजिक स्तर पर आगे आकर मदद करने की जरूरत है और हमारी संस्था का सकारात्मक ऊर्जा के साथ प्रयास लगातार जारी है. कंबल वितरण कार्यक्रम में गोपाल महतो, लालटू महतो, रंजीत कैबर्त, विष्णु कैबर्त, राजेश महतो समेत कई ग्रामवासियों का योगदान सराहनीय रहा. ़
Reporter for Industrial Area Adityapur