सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिले में इन दिनों पत्रकारिता की आड़ में कोल्हान डीआईजी के नाम पर भ्रामक और तथ्यहीन खबरें प्रकाशित कर पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के भया दोहन का खेल खूब फल-फूल रहा है.
डीआईजी के नाम पर खबर प्रकाशित कर चंद पत्रकार गिरोह अपनी दुकानदारी चला रहे हैं, जिस पर डीआईजी एवं एसपी की चुप्पी कहीं ना कहीं पुलिसकर्मियों एवं पदाधिकारियों को सकते में डाल दिया है. सूत्र बताते हैं कि हर दूसरे या तीसरे दिन पत्रकार डीआईजी के नाम पर पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारियों को धमकी देता है और कुछ खर्चा पानी की मांग करता है. नहीं देने पर संबंधित थाना क्षेत्रों एवं पुलिसकर्मियों के खिलाफ खबर प्रकाशित कर प्रताड़ित करते हैं. नाम नहीं छापने की सूरत में एक पुलिसकर्मी ने बताया कि आए दिन गम्हरिया एवं आदित्यपुर क्षेत्र के कुछ पत्रकारों द्वारा फोन कर उन्हें डीआईजी के नाम पर धमकी दी जाती है, उनके द्वारा बताया गया कि अपने वरीय पदाधिकारियों से इसकी शिकायत करने के बाद वरीय पदाधिकारी भी मामले में चुप्पी साध लेते हैं, जिससे उनका काम करना दूभर हो चला है. बात- बात पर पत्रकारों द्वारा भ्रामक खबरें छाप कर प्रताड़ित किया जा रहा है. इतना ही नहीं खबर प्रकाशित होने के बाद वरीय पदाधिकारी बगैर सत्यता की जांच किए उन्हें या तो लाइन क्लोज कर देते हैं या निलंबित कर देते हैं. यही सिलसिला चलता रहा तो जवानों एवं पुलिस पदाधिकारियों का मनोबल गिरता जाएगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur