आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले में रविवार का दिन हादसों भरा रहा. एक ओर जहां चांडिल थाना अंतर्गत जोयदा मंदिर के समीप ट्रक की चपेट में आदित्यपुर त्रिपुरारी कॉलोनी रोड नम्बर तीन निवासी धर्मेंद्र राउत नामक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. युवक मोदी पेंट में काम करता था और अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था.
वहीं कांड्रा- सरायकेला मार्ग पर कोलाबिरा स्थित फ्लिक गार्ड कंपनी के समीप 16 चक्का ट्रक की चपेट में आकर बाईक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी मृतक फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे थे.
इधर देर शाम आरआईटी थाना अंतर्गत रेलवे अंडरग्राउंड ब्रिज के समीप दो बाईक सवारों के बीच सीधी टक्कर में चार युवक बुरी तरह घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रहे थे. इसी दौरान अंडर ग्राउंड ब्रिज से 10 कदम आगे आपस में टकरा गए. दोनों बाइकों पर कुल 4 लोग सवार थे.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही टीएमसी नेता विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए सभी घायलों को टीएमएच भिजवाया.
एक बाईक का नम्बर JH05P- 3182 है, जबकि दूसरे का नम्बर ज्ञात नहीं हो सका. फिलहाल आरआईटी थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.