झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 से अस्तित्व में आयी भारतीय जनतंत्र मोर्चा लगातार अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने में जुटी हुई है. वैसे कोल्हान में तेजी से इस दल का जनाधार बढ़ रहा है. पार्टी जमशेदपुर के बाद अब सरायकेला जिले में भी मजबूती से उभर रही है. जहां पहले जिला कमेटी और अब पंचायत स्तर पर भी पार्टी अपना संगठन मजबूत करने में जुटी हुई है. आपको बता दें कि पिछले दिनों पार्टी के विधायक सरयू राय ने गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के कई सुदूरवर्ती गावों का दौरा कर क्षेत्र का हालचाल जाना था और अपने कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने का निर्देश दिया था. इधर रविवार को पार्टी द्वारा नुवागढ़ पंचायत का गठन करते हुए अजीत गोराई को अध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ उत्तम पाल को जिला युवा मोर्चा का पदभार दिया गया. सभी पदाधिकारियों का जिलाध्यक्ष बुलेट नारायण सिंह ने माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी. पार्टी से जुड़े सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बुलेट नारायण सिंह ने अधिक से अधिक ग्रामीण युवाओं को साथ लाने की अपील की, ताकि आने वाले दिनों में पार्टी झारखंड की राजनीति में मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सके. इसके अलावा आगामी दिनों में होनेवाले पंचायत चुनाव के दौरान अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की इसमें भागीदारी सुनिश्चित हो सके. इस मौके पर जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू यादव, रंजीत किशोर द्विवेदी, अनिकेत चौबे, संजय चोपड़ा, सुदर्शन प्रसाद, तपन प्रधान आदि मौजूद रहे.


Exploring world