विज्ञापन
जमशेदपुर में कोरोना काल मे इलाज़ की व्यवस्था को दुरुस्त तथा पारदर्शी करने की मांग भाजपा द्वारा उठाया गया है. इस संबंध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है.
जिसके माध्यम से इन्होंने बताया, कि वर्तमान समय मे जमशेदपुर के जितने भी अस्पतालों में मरीजों का इलाज चल रहा है उनके साथ सबसे बड़ी समस्या ये है, कि मरीजों का सम्पूर्ण देखभाल नही हो रहा है.
ऐसे में अगर इलाज़ और मरीजों का डिस्पले अस्पताल के बाहर किया जाए तो मरीजों के परिजनों को मरीजों की स्तिथि की जानकारी हासिल होगी, और अगर मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत होती है, तो परिजन संबंधित डॉक्टर को तुरंत इसकी सूचना दे सकेंगे और आपातकाल स्तिथि में तुरंत मरीज को इलाज़ उपलब्ध हो पाएगा.
विज्ञापन