भारतीय जनता पार्टी प्रखंड खूंटपानी द्वारा सेवा और समर्पण अभियान के तहत पान्ड्राशाली चैक में पौधरोपण प्रखंड अध्यक्ष सुदामा हाईबुरू के अध्यक्षता में किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री प्रताप कटियार ने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा और समर्पण अभियान कार्यक्रम के रूप में मना रही है। जिसके तहत आज वृक्षारोपण किया जा रहा है और पर्यावरण संरक्षण संदेश हम सभी दे रहे हैं। हम सभी को प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। ताकि पर्यावरण संतुलित होता रहे। पर्यावरण संतुलित होगा तभी हमारे मौसम भी संतुलित रहेंगे और हमारा जीवन ही संरक्षित हो पाएगा। क्योंकि वर्तमान समय में पर्यावरण जितना प्रदूषित होता जा रहा है उसे ठीक करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। पौधारोपण कार्यक्रम में, जिला परिषद सदस्य सानगी बानरा, राकेश बबलू शर्मा ,सानो गोप कोकिल केसरी, सोनाराम कुम्हार, राकेश सिंह, नारायण सिंह बानरा, पाईकिराए बानरा, बिंदर दोराई, तुराम जारीका, मंगल हेम्ब्रम, लॉरेंस हाईबुरु ,रविंद्र बोईपाई, राजेश पुर्ती मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Exploring world