सरायकेला: बिजली विभाग की ओर से लंबे अरसे का बिल एकमुश्त दिए जाने और बिना नोटिस के कनेक्शन काटे जाने से कई उपभोक्ता परेशानी में पड़ गए हैं. इन्हें राहत दिलाने के लिये केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के ऊर्जा विभाग के प्रतिनिधि उदय सिंह देव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपायुक्त अरवा राजकमल से मुलाकात कर उपभोक्ताओं को राहत दिलाने की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल ने को ज्ञापन सौंपकर उन्हें बिजली उपभोक्ताओं के समक्ष उत्पन्न संकट से अवगत कराया. ज्ञापन के माध्यम से श्री सिंहदेव ने कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन देने के बाद समय पर बिल नहीं दिया जाता है. इस विभागीय गलती के कारण अनेक उपभोक्ताओं के ऊपर बहुत अधिक बिल बकाया हो गया है. अल्प शिक्षित अनेक ग्रामीण उपभोक्ता जानकारी के अभाव में स्वयं बिल लेने कार्यालय का चक्कर नहीं लगा सके.
मौजूदा में समय ऐसे बकायेदारों के बिजली का कनेक्शन बिना किसी सूचना के काटे जा रहे हैं. साथ ही बकाया राशि वसूली की कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है.
उन्होंने कहा कि उपायुक्त से आग्रह किया गया है कि कोरोना काल के समय के बकाया बिल के ब्याज को माफ करते हुए बकाया बिल की राशि किश्तवार जमा करने की सुविधा उपभोक्ताओं को देते हुए उनके काटे हुए कनेक्शन जुड़वाने की व्यवस्था मानवीयता के आधार पर कराई जाए.
बाईट
उदय सिंहदेव (भाजपा नेता)