राजनगर: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश इकाई ने विभिन्न जिलों में संयोजक एवं सहसंयोजक की नियुक्ति की है. इसके तहत भाजपा नेता शंकर सामड अनुसूचित जनजाति मोर्चा के सरायकेला- खरसावां जिला संयोजक बनाए गए हैं. जिला संयोजक बनने पर शंकर सामड को जिलाध्यक्ष विजय महतो एवं पूर्व विधायक पुतकर हेंब्रम ने गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी.
शनिवार को राजनगर दौरे के क्रम में नव मनोनीत जिला संयोजक शंकर सामड ने कहा कि जिला में अनुसूचित जनजाति वर्ग को केंद्र की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर भाजपा में जोड़ने का काम करेंगे. आदिवासियों को भाजपा के नीति सिद्धांतों से अवगत करने का काम किया जाएगा. क्योंकि अन्य दलों द्वारा आदिवासियों को हमेशा भाजपा के खिलाफ बरगलाया जाता रहा है. भाजपा के प्रति आदिवासियों में विश्वास पैदा करने की जरूरत है. इस दौरान पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रम भी मौजूद थे.