सरायकेला/ Ravikant Gope भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य रमेश हांसदा कल से चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक अपना घर द्वार छोड़कर ग्राम प्रवास में रहेंगे और सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होंगे. श्री हांसदा ने बताया कि आने वाले दिनों में चुनाव लड़े या नही लड़े लेकिन जनता के बीच हमेशा बने रहेंगे. उनकी समस्याओं को सुनकर के उसका निदान करने का प्रयास करते रहेंगे.

विज्ञापन
ग्राम प्रवास के माध्यम से अधिकतर आदिवासी गांव में रात बिताने का उनका कार्यक्रम बना है. उनके साथ उनके साथीगण भी मौजूद रहेंगे. इस बात की जानकारी आज उन्होंने उदयपुर चौक में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. इस मौके विशु महतो, चिन्मय महतो, बाबूराम मार्डी, सपन महतो, राजेश गोप, बिरसिंह मुर्मु, शुकलाल महतो आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन