महिला खिलाड़ी के यौन शोषण के आरोपी भाजपा नेता संजय मिश्रा को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पीड़ित महिला खिलाड़ी द्वारा सोमवार को चक्रधरपुर थाने में संजय मिश्रा के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. इसके साथ ही चाईबासा कोर्ट में भी बयान दर्ज कराया था. जिसके बाद सोमवार रात को ही आरोपी भाजपा नेता संजय मिश्रा को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया था. मंगलवार को चक्रधरपुर के प्रभारी डीएसपी दिलीप खलको चक्रधरपुर थाना पहुंचे. उन्होंने इस मामले में आरोपी और पीड़िता से अलग-अलग पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी भाजपा नेता संजय मिश्रा को पूछताछ के बाद न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया. चक्रधरपुर के प्रभारी डीएसपी दिलीप खलको ने बताया कि जांच के दौरान प्रथम दृष्टया पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोप सही पाये गए हैं. अन्य आरोपों के संबंध में जांच की जा रही है.
इधर जेल जाने से पहले आरोपी भाजपा नेता संजय मिश्रा ने वीडियो बयान जारी कर कहा, कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं. मेरे चुनाव के जो प्रतिद्वंद्वी हैं और मेरे विरोधी मुझे हर हाल में हराना चाहते हैं, उन्होंने एकजुट होकर मेरे खिलाफ माहौल बनाया है. यह विरोधियों द्वारा रचा गया घिनौना षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि मुझे प्रशासन पर पूरा भरोसा है. मुझे पूरा भरोसा है कि प्रशासन निष्पक्ष तरीके से अपना काम करेगा.