बोकारो: हजारीबाग के पूर्व सांसद और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडे ने राज्य सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में खुफिया तंत्र पूरी तरह से फ्लॉप है और प्रशासन पूरी तरह से फेल है.

उन्होंने गिरिडीह और हजारीबाग में हुए पत्थरबाजी को लेकर सरकार से सवाल किए हैं. उन्होंने झारखंड सरकार के हवाले से जिला प्रशासन द्वारा नमाज और ईद के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने पर भी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इचाक में शिवरात्रि के दौरान शोभा यात्रा में पत्थर बाजी हुई हजारीबाग में मंगला जुलूस में पत्थरबाजी हुई उस पर सरकार को तुष्टिकरण से बचना चाहिए. नमाज के वक्त शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाना कहीं से भी सही नही है. रामनवमी में शोभायात्रा निकाली जाती है. सरहुल में शोभा यात्रा निकाली जाती है. मगर ईद में कोई शोभायात्रा नहीं निकाली जाती और नमाज ईदगाह में पढ़ी जाती है. उन्होंने यह बातें बोकारो के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कही है.
बाइट
यदुनाथ पांडे (पूर्व सांसद- हजारीबाग सह पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष)
