सरायकेला: कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण जागरूकता साइकिल रैली 23 वें दिन लगभग 405 किलोमीटर और 246 गावों का भ्रमण करते हुए आज सरायकेला के मानिक बाजार गांव पहुंचा.
कल 24 वें दिन यात्रा सरायकेला दुर्गा पूजा मैदान में समाप्त होगी. समाप्ति से पहले बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. इस दौरान भाजपा नेता रमेश हांसदा ने बताया कि इस कोविड-19 वैक्सिनेशन जागरूकता रैली ने सफलतापूर्वक लगभग 245 गांव का भ्रमण किया. खासकर आदिवासी गांव में लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया. रमेश हांसदा ने बताया, कि अभी भी आदिवासी समुदाय के लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं. इनको विरोधी दल के लोगों ने भ्रमित कर रखा है. अक्टूबर में तीसरा लहर आने की संभावना है, इसलिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है. कई जगहों में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों से भी मुलाकात हुई उनको भी स्थानीय लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया. साइकिल रैली के दौरान कई ऐसे लोगों से मुलाकात हुई जो शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं. उनका ना तो प्रमाण पत्र बना है, और ना ही उनको पेंशन या सरकारी सुविधा मिल रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधि या पंचायत सेवक इन मामलों पर गंभीर नहीं दिखे. रमेश हांसदा ने बताया, कि राजनगर और गम्हरिया के ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण सड़क काफी जर्जर है. ग्रामीण एरिया में स्थिति काफी दयनीय है. जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए. इस रैली में चिन्मय महतो, उप प्रमुख माइकल महतो, जितेंद्र, दुखू समद, विशु महतो, बीएन सिंह, बाबूराम मार्डी, लालचंद महतो, आदि मौजूद रहे. वहीं कल समापन के लिए आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव, जिला प्रभारी जेबी तुबिद, जिला अध्यक्ष विजय महतो, उदय सिंह देव, बॉस्को बेसरा, संजय सरदार, अनुराग जायसवाल, अभिषेक आचार्य, मीनाक्षी पटनायक, मनोज चौधरी, रश्मि साहू, मुजाहिद खान, संजीव रंजन, कृष्णा प्रधान, मनोज महतो, सभी मंडल अध्यक्ष आमंत्रित किया.