आज कारगिल विजय दिवस है. आज ही के दिन 1999 में देश के जांबाज सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना को परास्त करते हुए कारगिल फतह करने में सफलता हासिल की थी. कारगिल युद्ध के दौरान मारे गए सैनिकों की याद में सरायकेला- खरसावां जिला भाजमो द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया. इस दौरान उनके द्वारा शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही दो मिनट का मौन रखते हुए शहीदों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. इस दौरान जिलाध्यक्ष बुलेट नारायण सिंह ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा देश के जांबाज जवानों के अपने प्राणों की आहूति देकर मां भारती का मान बढ़ाया है. इसलिए हर भारतीयों को कारगिल विजय दिवस का जश्न मनाने से पहले एकबार कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को जरूर याद करनी चाहिए और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजू यादव, सुदर्शन प्रसाद, रंजीत किशोर द्विवेदी, रितेश सिंह, दीपू सिंह, सत्येंद्र झा, उदय कुमार, संतोष कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Exploring world