जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी सह उद्योगपति सरदार सुरेन्द्रपाल सिंह टीटू की पुत्री स्व: गुरप्रीत कौर की तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी याद में बुधवार को बिष्टुपुर गुरुद्वारा साहिब के प्रांगण में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के सौजन्य और गुरुद्वारा कमेटी के सहयोग से लगाया गया.
शिविर की शुरुआत गुरु महाराज जी के चरणों मे अरदास कर की गयी. उसके बाद उपस्थित डॉक्टर जीबी सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित लोगों की नेत्र जांच की. सरदार सुरेन्द्रपाल सिंह ने जानकारी दी कि आज के शिविर में 84 लोगों ने शिविर का लाभ लिया. जांच उपरांत अगर ऑपेरशन या चश्मे की जरूरत होगी, तो वैसे जरूरत मंद का निःशुल्क ऑपेरशन के साथ चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा. शिविर में मुख्य रूप से रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर की अध्यक्ष सतनाम कौर कपुला, महासचिव मंगी लाल चावला एवं रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के सदस्यों का योगदान रहा. साथ ही झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह, सिख भाजपा नेता सरदार सतवीर सिंह सोमू, सरदार मोहन सिंह, बिष्टुपुर गुरुद्वारा के प्रकाश सिंह ने भी शिविर में आकर स्व: गुरप्रीत कौर को श्रदांजलि दी. वहीं परिवार की ओर से माता मंजीत कौर, साहेब सिंह उपस्थित रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन