सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) जनता दल यूनाईटेड पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष सिंहभूम लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारने का प्रस्ताव रखा. सोमवार को रांची के पुराना विधानसभा हाॅल में आयोजित सभी जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्यों की बैठक में उक्त प्रस्ताव को रखा.
बैठक में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह झारखंड प्रभारी अशोक चौधरी व राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो की उपस्थिति में सिंहभूम की राजनीतिक स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट देते हुए प्रस्ताव रखा. जिस पर केंद्रीय नेतृत्व ने बिश्राम मुंडा के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए लोस के साथ विस चुनाव की भी तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया.
बिश्राम मुंडा ने बताया कि आगामी चुनाव में किस दल से गठबंधन होगा या नहीं होगा यह समय बताएगा. लेकिन सांगठनिक रूप से स्वयं को सशक्त बनाने के लिए तैयारी में जुट जाने को कहा गया है. बिश्राम मुंडा ने कहा कि सिंहभूम के कोख में अमीरी और गोद में गरीबी है. आज तक किसी जनप्रतिनिधि का इसपर ध्यान नहीं है. कहा कि जदयू को मौका मिला तो सिंहभूम के गोद को भी अमीरी से भर क्षेत्र का विकास करेगा. बैठक के दौरान बिश्राम मुंडा ने मंत्री सह प्रभारी अशोक चौधरी को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया.
मौके पर पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, गौतम सागर राणा, कॉपरेटिव के अध्यक्ष विजय सिंह आदि उपस्थित रहे.