आदित्यपुर (विपिन वार्ष्णेय) इलेक्ट्रो होमियों पैथी के जनक डाक्टर काउंट सीजर मैटी के जन्मदिवस के अवसर पर आदित्यपुर के वार्ड 15 के सामुदायिक भवन में एक दिवसीय मेडिकल कैम्प का आयोजन बुधवार को किया गया.
इसमें नेत्र जांच, दंत चिकित्सा, शुगर, प्रेशर आदि सामान्य चिकित्सा के विशेषज्ञ डाक्टर उपस्थित थे. सभी केबिन में लगभग तीन सौ रोगियों की जांच, परामर्श एवं दवा की व्यवस्था की गयी. मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए रोगियों को वाहन से आई अस्पताल ले जाने की व्यवस्था थी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर मानव ने की और संचालन भारत संस्कार के उपाध्यक्ष एसडी प्रसाद ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अरविंद सिंह मौजूद थे.
इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद मोदी, झारखंड शिक्षा बोर्ड के प्रभारी कृष्णा प्रसाद, सेल्यूट तिरंगा के कार्यकारी अध्यक्ष रवि झा अपने पूरे दल के साथ मौजूद थे. इनके अलावा भारत संस्कार के संगठन सचिव प्रमोद गुप्ता, डाक्टर रूपेश कुमार ने अपने सभी सदस्यों और सभी नर्सिंग स्टाफ के साथ मिलकर सहयोग किया.
पूर्व विधायक ने लोगों को खान- पान एवं पर्यावरण के प्रति आदतों को बदलने पर जोर दिया. भारत संस्कार के महासचिव सह वार्ड पार्षद डाक्टर नथुनी ने सीसी मैटी के गरीबों के प्रति योगदान पर प्रकाश डालते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया. भारत संस्कार के अध्यक्ष विनोद वार्ष्णेय ने शिविर के महत्त्व और सफलता की कामना की.