जमशेदपुर: रविवार को जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर 6 बी में मुखी समाज की ओर से प्राचीन ग्राम देवता की पूजा की गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी सह हर- हर महादेव संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अन्नी अमृता मौजूद रही. वहीं सम्मानित अतिथि के रूप में टाटा स्टील फाउंडेशन के मैनेजर अभिषेक मुखी मौजूद रहे.
कार्यक्रम का आयोजन बिरसानगर ग्रामदेव समिति द्वारा किया गया. इसका नेतृत्व मुखिया मनोज मुखी एवं उपाध्यक्ष कुंदन मुखिया द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन चेतन चौसा मुखी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कुंदन मुखी ने किया. इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम धाम में पूजा- अर्चना के साथ की गई. इसके बाद भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस कार्यक्रम में पुजारी दुर्गा मुखी, अजय मुखी, विश्वास, धीरज, लाल बाबू, एवं अन्य लोग मौजूद रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur