खरसावां: केन्द्रीय बजट जुमला के अलावा और कुछ नही है. उक्त बातें वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही. उन्होने कहा कि बीजेपी अपने बजट का दशक पूरा कर रही है. बीजेपी ने जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी.
विज्ञापन
बीजेपी का बजट महंगाई व बेरोजगारी को और बढ़ाता है. किसान, मजदूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं, निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बनता है. श्री सोय ने कहा कि इस बजट में हमारे आदिवासियों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. देश में आजादी से अब तक आदिवासियों का विकास नगण्य है. सभी राजनीतिक दलों ने हमेशा से हम आदिवासियों को सिर्फ अपना वोट बैंक समझा है. यही वजह है कि आज भी हमारे आदीवासी आर्थिक दृष्टिकोण से काफी कमजोर है.
विज्ञापन