सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी से दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां मजार से लौट रहे एक परिवार का बाइक नदी में गिर गया जिसमें मां और दो बच्ची डूब गई . मौके से नाजमीन खातून और उनके एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि एक बच्चे की तलाश जारी है.


जानकारी के मुताबिक बैरगनिया अख्ता पूर्वी घाट पर यह हादसा हुआ है. यह सभी सुबह 4:00 बजे मजार से लौट रहे थे. इसी दौरान लालबाबू दर्जी की बाइक अनियंत्रित हो गई और बागमती नदी में गिर गई. लालबाबू दर्जी ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन उनकी पत्नी नजमीन खातून और उनके दो बच्चे जिनकी उम्र क्रमशः 2 और 4 वर्ष बताया जा रहा है वो बागमती नदी में ही डूब गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा- तफरी का माहौल कायम है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस- प्रशासन की टीम और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू चला रही है. एक साथ तीन लोगों की हुई मौत से ग़म का माहौल कायम है और परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां पुल की सख्त आवश्यकता है. सरकार द्वारा पुल नहीं बनाया गया जिसकी वजह से आए दिन हादसा होता है और लोगों की जान चली जाती है.
