पटना (PATNA) बिहार में शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है. सुशासन बाबू के राज में शराब पीना मतलब सीधे हवालात में जाना. मगर अब शराब के शौकीनों ने सीएम नीतीश कुमार के निर्णय को ऐसा ठेंगा दिखा दिया है कि सीएम साहब को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की जरूरत आन पड़ी है video देखें
विज्ञापन
दरअसल मंगलवार को बिहार विधानसभा परिसर के शराब की खाली बोतलें बरामद होने के बाद पूरे विधानसभा परिसर में हड़कंप मच गया. कैमरे की नजर पड़ते ही सारे कर्मी और अधिकारी सकते में आ गए. कोई कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं दिखे. ऐसे में सवाल यह उठता है, कि जिस सदन में बैठकर सुशासन बाबू ने पूरे बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू करने का कानून बनाया, उसी सदन परिसर से शराब की बोतलें मिलने से जिम्मेदारी किसकी तय होगी !
विज्ञापन