रोहतास: जिला में रामनवमी पर डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए जिला के तमाम डीजे संचालक का डीजे प्रशासन ने आसपास के थानों में जमा कर लिया है.


विज्ञापन
एसपी रौशन कुमार का कहना है कि डीजे संचालक अपनी स्वेच्छा से आपसी सहमति बनाते हुए सहयोग कर रहे हैं. सभी पूजा समिति ने इस पर सहमति दी है तथा डीजे की जगह पारंपरिक चोंगा स्पीकर बजाया जाएगा. इसके लिए परमिशन दिया गया है. एसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के वातावरण में भक्ति के माहौल में भगवान राम की जयंती मनाई जाएगी. जिसमें आम लोग भी काफी सहयोग कर रहे हैं.

विज्ञापन